Anek shabdon ke liye ek shabd Flashcards
(40 cards)
जो अल्प (कम) जानता है
अल्पज्ञ
जो बहुत कुछ जानता है
बहुज्ञ
जो कुछ नहीं जानता हो
अज्ञ
अनेक विषयों का ज्ञाता
नवागत
जो दोबारा लौटकर आया हो
प्रत्यागत
जो किये गये उपकारों को मानता है
कृतज्ञ
जो किये गये उपकारों को नहीं मानता है
कृतघ्न
नहीं मरने वाला
अमर
विष्णु का उपासक या विष्णु से सम्बद्ध
वैष्णव
शक्ति का उपासक या शक्ति से सम्बद्ध
शाक्त
शिव का उपासक या शिव से सम्बद्ध
शैव
जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ है
कुलीन
जो सब में व्याप्त है
सर्वव्यापक
सब कुछ खाने वाला
सर्वभक्षी
जो किसी की ओर से है
प्रतिनिधि
जो तीनों कालों को देख सकता
त्रिकालदर्शी
जो बहुत बोलता हो
वाचाल
इन्द्रियों को जीतने वाला
जितेन्द्रिय
जो तीनों कालो को जानता है
त्रिकालज्ञ
अवश्य होने वाला
अवश्यम्भावी
जो स्त्री के वशीभूत या उसके स्वभाव का है
स्त्रैण
जो युद्ध में स्थिर रहता है
युधिष्ठिर
जो कर्तव्य से च्युत हो गया है
कर्तव्यच्युत
जो क्षमा पाने लायक है
क्षम्य