वाक्यांश के लिए एक शब्द (NCERT, RBSE) Flashcards
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
जिसको गिना न जा सके
अगण्य
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
जो कानून के अनुसार न हो
अवैध
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
आलोचना करनेवाला
आलोचक
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
ईश्वर में विश्वास न रखनेवाला
नास्तिक
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
वह जो वर्णन से परे हो
वर्णनातीत
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
वह जिसमें कुछ भी ज्ञान न हो
अज्ञ
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
वह जिसे रोका नहीं जा सके
अनिरुद्ध
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
आशा करनेवाला
आशावादी
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
चक्र के आकार में सेना की रचना करना
चक्रव्यूह
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
पुस्तकों के लिए घर
पुस्तकालय
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
वह जिसके जैसा दूसरा न हो
अद्वितीय
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
पत्तों की बनाई कुटिया
पर्णकुटी
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
वह जिस पर मुकदमा चल रहा हो
अभियुक्त
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
वह जो वेदों का ज्ञाता हो
वेदज्ञ
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
जो स्वयं सेवा करता हो
स्वयंसेवक
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
जिसमें सन्देह न हो
निस्संदेह
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
वह जो कीटाणुओं को मारे
कृमिघ्न
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
वह जो बाद में जन्मा हो
अनुज
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
बीमार का इलाज करनेवाला
चिकित्सक
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
वह चर्चा जिसका कोई प्रामाणिक आधार न हो
जनश्रुति
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
वह जिसकी तुलना न की जा सके
अतुलनीय
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
माँस न खानेवाला
निरामिष
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
दूसरों के उपकार को न माननेवाला
कृतघ्न
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द बतायें -
जिसमें जानने की इच्छा हो
जिज्ञासु