लोकोक्ति (NCERT, RBSE) Flashcards

1
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

दूध का जला, छाछ को भी फूँक-फूँक कर पीता है

A

एक बार ठोकर खाया व्यक्ति आगे विशेष सावधानी बरतता है

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
2
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

ठोकर लगे पहाड़ की तोड़े घर की सील

A

बाहर के बलवान व्यक्ति से चोट खाने का गुस्सा घर के लोगों पर निकालना

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
3
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता

A

अकेला व्यक्ति शक्ति हीन होता है

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
4
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

ऊधो का लेना न माधो का देना

A

किसी से कोई मतलब न होना

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
5
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

चुपड़ी और दो-दो

A

लाभ में लाभ होना

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
6
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

नौ सौ चूहे खाय बिल्ली हज को चली

A

बड़ा पाप करने के बाद पुण्य का ढोंग करना

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
7
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

यथा राजा तथा प्रजा

A

जैसा स्वामी वैसा सेवक

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
8
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

एक तो चोरी दूसरे सीना-जोरी

A

अपराध करके रौब जमाना

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
9
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

गंगा गए गंगादास जमुना गए जमुनादास

A

सिद्धांतहीन अवसरवादी व्यक्ति

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
10
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

शबरी के बेर

A

प्रेममय तुच्छ भेंट

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
11
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

कभी गाड़ी नाव पर, कभी नाव गाड़ी पर

A

परिस्थितियाँ बदलती रहती हैं

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
12
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

मार के आगे भूत भागता है

A

दण्ड से सभी भयभीत होते हैं

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
13
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

दान की बछिया के दाँत नहीं गिने जाते

A

मुफ्त में मिली वस्तु के गुण-दोष नहीं देखे जाते

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
14
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

कभी घी घना तो कभी मुट्ठी चना

A

परिस्थितियाँ बदलती रहती हैं, सदैव एक-सी नहीं रहती

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
15
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

दिल्ली अभी दूर है

A

सफलता अभी दूर है

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
16
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

कंगाली में आटा गीला

A

संकट में एक और संकट आना

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
17
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

सीधी अँगुली घी नहीं निकलता

A

सीधेपन से कोई कार्य नहीं होता

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
18
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

दूध का दूध पानी का पानी

A

सही सही न्याय करना

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
19
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

तबेले की बला बंदर के सिर

A

किसी का दोष किसी दूसरे पर मढ़ना

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
20
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

समरथ को नहीं दोष गुसाईं

A

गलती होने पर भी सामर्थ्यवान को कोई कुछ नहीं कहता

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
21
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

लकड़ी के बल बंदर नाचे

A

भय के कारण काम करना

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
22
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

मन भावै मूँड हिलावै

A

मन से चाहना किंतु ऊपर से दिखावे के लिए मना करना

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
23
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

अन्धे के आगे रोवै अपने नैना खोवे

A

निर्दय व्यक्ति या अयोग्य व्यक्ति से सहानुभूति की अपेक्षा करना व्यर्थ है

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
24
Q

लोकोक्ति का अर्थ बतायें -

सौ सुनार की एक लुहार की

A

सैंकड़ों छोटे उपायों से एक बड़ा उपाय अच्छा

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
25
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चींटी के पर निकलना
बुरा समय आने से पूर्व बुद्धि का नष्ट होना
26
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - विधि का लिखा को मेटन हारा
भाग्य का लिखा कोई बदल नहीं सकता
27
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - न ऊधौ का लेना न माधो का देना
किसी से कोई मतलब न होना
28
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - हल्दी लगे न फिटकरी रंग चोखा आ जाये
बिना खर्च के कार्य का अच्छी तरह से संपादन करना
29
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अधजल गगरी छलकत जाय
अल्पज्ञ अपने ज्ञान पर अधिक इतराता है
30
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - घोड़ा घास से यारी करे तो खाए क्या
मजदूरी लेने में संकोच कैसा
31
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - प्यादे से फरजी भयो टेढ़ो-टेढ़ो जाय
छोटा आदमी बड़ा पद पाकर इतराता है
32
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अंडे सेवे कोई, बच्चे लेवे कोई
परिश्रम कोई करे, फल किसी अन्य को मिले
33
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - एक गंदी मछली सारे तालाब को गंदा करती है
एक व्यक्ति की बुराई से पूरे परिवार/समूह की बदनामी होना
34
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - तेते पाँव पसारिये, जेती लंबी सौर
सामर्थ्य के अनुसार खर्च करना
35
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - झटपट की घानी आधा तेल आधा पानी
जल्दबाजी का काम खराब ही होता है
36
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अन्धेर नगरी चौपट राजा
प्रशासन की अयोग्यता से सर्वत्र अराजकता आ जाना
37
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - नौ नकद तेरह उधार
भविष्य में बड़े लाभ की आशा की अपेक्षा आज होने वाला छोटा काम बेहतर होता है
38
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अंधे के हाथ बटेर लगना
अयोग्य व्यक्ति को बिना परिश्रम संयोग से अच्छी वस्तु मिलना
39
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चलती का नाम गाड़ी
काम का चलते रहना/बनी बात के सब साथी होते हैं
40
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गुरु कीजै जान, पानी पीवै छान
अच्छी तरह समझ बूझकर काम करना
41
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जो गुड़ खाये सो कान छिदाए
लाभ के लालच के कारण कष्ट सहना पड़ता है
42
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बिना रोए माँ भी दूध नहीं पिलाती
प्रयत्न के बिना कोई कार्य नहीं होता
43
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अपनी करनी पार उतरनी
स्वयं का परिश्रम ही काम आता है
44
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - रंग में भंग पड़ना
आनन्द में बाधा उत्पन्न होना
45
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - ठंडा लोहा गरम लोहे को काट देता है
शांत व्यक्ति क्रोधी व्यक्ति पर भारी पड़ता है
46
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - साँप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे|
बिना किसी नुकसान के कार्य पूर्ण करना
47
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - वक्त पड़े जब जानिये को बैरी को मीत
विपत्ति/अवसर पर ही शत्रु व मित्र की पहचान होती है
48
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - खरबूजे को देख खरबूजा रंग बदलता है
देखा-देखी परिवर्तन आना
49
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - एक हाथ से ताली नहीं बजती
केवल एक पक्षीय सक्रियता से काम नहीं होता
50
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - दाल-भात में मूसलचंद
अनावश्यक दखल देने वाला
51
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - इधर कुआँ उधर खाई
सब ओर संकट
52
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - सावन सूखा न भादों हरा
सदैव एक सी स्थिति बने रहना
53
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - सिर मुंडाते ही ओले पड़ना
कार्य प्रारम्भ करते ही बाधा उत्पन्न होना
54
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - नेकी और पूछ-पूछ
अच्छे कार्य के लिए किसी से पूछने की आवश्यकता नहीं होती
55
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - एक ही थैली के चट्टे-बट्टे होना
समान दुर्गुण वाले एकाधिक व्यक्ति
56
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - यथा नाम तथा गुण
नाम के अनुसार गुण होना
57
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी
झगड़े के कारण को समाप्त करना
58
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - नाई की बरात में सब ठाकुर ही ठाकुर
सभी बड़े बन बैठते हैं तो काम नहीं हो पाता है
59
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मुँह माँगी मौत नहीं मिलती
अपनी इच्छा से ही सब कुछ नहीं होता
60
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जाकी रही भावना जैसी, हरि मूरत देखी तिन तैसी
भावनानुकूल (प्राप्ति का होना) औरों को देखना
61
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गुड़ खाए और गुलगुलों से परहेज
झूठा ढोंग रचना
62
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - तीर नहीं तो तुक्का ही सही
पूरा नहीं तो जो कुछ मिल जाये उसी में संतोष करना
63
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - लिखे ईसा पढ़े मूसा
ऐसी लिखावट जिसे पढ़ा न जा सके
64
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - दैव दैव आलसी पुकारा
आलसी व्यक्ति भाग्यवादी होता है
65
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अंत भला तो सब भला
कार्य का अन्तिम चरण ही महत्त्वपूर्ण होता है
66
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - तीन बुलाए तेरह आये
अनिमन्त्रित व्यक्ति का आना
67
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - घर में नहीं दाने बुढ़िया चली भुनाने
झूठा दिखावा करना
68
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - हाथ सुमरिनी बगल कतरनी
छल-कपट का व्यवहार
69
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी
अनहोनी शर्त रखना
70
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अब पछताये होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत
अवसर निकल जाने पर पछताने से कोई लाभ नहीं
71
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मुख में राम, बगल में छुरी
मित्रता का दिखावा कर मन में धूर्तता रखना
72
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास
उद्देश्य से भटक जाना/श्रेष्ठ काम करने की बजाय तुच्छ कार्य करना/कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना
73
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चोर-चोर मौसेरे भाई
दुष्ट लोगों में मित्रता होना
74
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गाँव का जोगी जोगना, आन गाँव का सिद्ध
अपने स्थान पर सम्मान नहीं होता
75
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आ बैल मुझे मार
जान-बूझकर विपत्ति मोल लेना
76
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - कहने पर कुम्हार गधे पर नहीं चढ़ता
कहने से जिद्दी व्यक्ति काम नहीं करता
77
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जिस थाली में खाये उसी में छेद करना
भलाई करने वाले का ही बुरा करना/कृतघ्न होना/विश्वासघात करना
78
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जल में रहकर मगर से बैर
बड़े आश्रयदाता से दुश्मनी ठीक नहीं
79
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चमड़ी जाय पर दमड़ी न जाय
अत्यधिक कंजूस
80
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - घर बैठे गंगा आना
बिना प्रयत्न के लाभ, सफलता मिलना
81
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अपना रख पराया चख
स्वयं के पास होने पर भी किसी अन्य की वस्तु का उपभोग करना
82
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - रस्सी जल गई पर बल न गया
प्रतिष्ठा चले जाने पर भी घमंड बने रहना
83
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - टके की हाँडी गई पर कुत्ते की जात पहचान ली
थोड़ा नुकसान उठाकर धोखेबाज को पहचानना
84
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गवाह चुस्त मुद्दई सुस्त
स्वयं की अपेक्षा दूसरों का उसके लिए अधिक प्रयत्नशील होना
85
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - हथेली पर सरसों नहीं उगती
प्रत्येक कार्य पूर्ण होने में एक निश्चित समय लगता है
86
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - हाथ कंगन को आरसी क्या
प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती
87
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अन्धा क्या चाहे दो आँखें
बिना प्रयास वांछित वस्तु का मिल जाना
88
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - राम नाम जपना, पराया माल अपना
मक्कारी करना
89
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - सइयाँ भए कोतवाल तो अब डर काहे का
अपने व्यक्ति के बड़े पद पर होने पर लोग उसका अनुचित लाभ उठाते हैं
90
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आठ कनौजिये नौ चूल्हे
अलगाव या फूट होना
91
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बाप ने मारी मेंढकी बेटा तीरंदाज
परिवार के मुखिया के अयोग्य होने पर भी संतान का योग्य होना
92
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात
अल्पकालीन सुख
93
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चूहे के चाम से नगाड़े नहीं मढ़े जाता
अल्प साधनों से बड़ा काम संभव नहीं होता
94
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - पढ़े फारसी बेचे तेल, देखो यह विधान का खेल
शिक्षित होते हुए भी दुर्भाग्य से निम्न कार्य करना
95
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है
अपनी वस्तु की सभी प्रशंसा करते हैं
96
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - टके का सौदा नौ टका विदाई
साधारण वस्तु हेतु खर्च अधिक
97
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - का वर्षा जब कृषि सुखानी
अवसर बीत जाने पर साधन की प्राप्ति बेकार है
98
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चील के घोंसले में माँस कहाँ?
भूखे के घर भोजन मिलना असंभव होता है
99
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जाको राखे साइयाँ मारि सके न कोय
ईश्वर रक्षक हो तो फिर डर किसका, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
100
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - धोबिन पर बस न चला तो गधे के कान उमेठे
सामर्थ्यवान पर बस न चलने पर कमजोर पर रौब जमाना
101
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - उँगली पकड़ते पहुँचा पकड़ना
थोड़ी सी मदद पाकर अधिकार जमाने की कोशिश करना
102
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - झूठ के पैर नहीं होते
झूठ ज्यादा टिकाऊ नहीं होता
103
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जहाँ न पहुँचे रवि, वहाँ पहुँचे कवि
कवि की कल्पना का विस्तार सभी जगहों तक होता है
104
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - प्रभुता पाय काहि मद नाहीं
अधिकार प्राप्ति पर किसे गर्व नहीं होता
105
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मन के हारे हार है, मन के जीते जीत
उत्साह से ही सफलता संभव होती है
106
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - शठे शाठ्यं समाचरेत
दुष्ट के साथ दुष्टता का व्यवहार करना चाहिए
107
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आँख बची और माल यारों का
ध्यान हटते ही चोरी हो सकती है
108
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - ओखली में सिर दिया तो मूसल का क्या डर
कठिन कार्य का जिम्मा लेने पर कठिनाइयों से डरना नहीं चाहिए
109
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बिच्छू का मंतर न जाने, साँप के बिल में हाथ डाले
योग्यता के अभाव में भी कठिन कार्य का जिम्मा लेना
110
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अंधा क्या चाहे दो आँखें
इच्छित वस्तु की प्राप्ति
111
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जैसी बहे बयार पीठ तब वैसी दीजै
समयानुसार कार्य करना
112
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - करे कोई भरे कोई
किसी अन्य की करनी का फल भोगना
113
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अंधे के आगे रोना, अपना दीदा खोना
सहानुभूतिहीन या मूर्ख व्यक्ति के सामने अपना दुखड़ा रोना व्यर्थ है
114
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - एकै साधे सब सधै, सब साधे जब जाय
एक समय में एक ही कार्य करना फलदायी होता है
115
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जादू वही जो सिर चढ़कर बोले
उपाय वही अच्छा जो कारगर हो
116
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चोरी का माल मोरी में
बुरी कमाई का बुरे कार्यों में खर्च होना
117
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - नौ दिन चले अढ़ाई कोस
अधिक समय में थोड़ा काम
118
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गोद में छोरा शहर में ढिंढोरा
पास की वस्तु को दूर खोजना
119
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - ऊधो की पगड़ी, माधो का सिर
किसी एक का दोष दूसरे पर मढ़ना
120
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बारह बरस पीछे घूरे के भी दिन फिरते हैं
एक न एक दिन सभी के जीवन में अच्छे दिन आते हैं
121
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - कागज की नाव नहीं चलती
बेइमानी से किसी कार्य में सफलता नहीं मिलती
122
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मन के लड्डुओं से पेट नहीं भरता
केवल कल्पनाओं से तृप्ति संभव नहीं होती है
123
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - न सावन सूखा न भादों हरा
सदैव एकसी स्थिति
124
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - इन तिलों में तेल नहीं
किसी लाभ की आशा न होना
125
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं
पराधीनता में सुख नहीं होता
126
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आँख का अंधा नाम नयन सुख
गुणों के विपरीत नाम होना
127
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आगे नाथ न पीछे पगहा
पूर्णतः बंधन रहित/बेसहारा
128
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - कोयले की दलाली में हाथ काले
बुरे काम का परिणाम भी बुरा होता है/ दुष्टों की संगति से कलंकित होते हैं
129
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - भूल गये राग रंग भूल गये छकड़ी तीन चीज याद रही नोन, तेल, लकड़ी
गृहस्थी के जंजाल में फंसना
130
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आए थे हरिभजन को, ओटन लगे कपास
बड़े उद्देश्य को लेकर कार्य प्रारंभ करना किंतु छोटे कार्य में लग जाना
131
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - साँच को आँच नहीं
सच्चा व्यक्ति कभी डरता नहीं
132
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आसमान से गिरा, खजूर में अटका
काम पूरा होते-होते व्यवधान आ जाना
133
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जिन खोजा तिन पाइयाँ गहरे पानी पैठ
प्रयत्न करने वाले को सफलता/लाभ अवश्य मिलता है
134
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - भई गति साँप छछूंदर जैसी
दुविधा में पड़ना
135
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - झोंपड़ी में रहकर महलों के ख्वाब
सामर्थ्य से अधिक चाहना
136
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - थका ऊँट सराय ताकता
थकने पर सभी को विश्राम चाहिए
137
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गुरु जी गुड़ ही रहे, चेले शक्कर हो गए
छोटे व्यक्ति का अपने बड़ों से आगे निकलना
138
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जंगल में मोर नाचा किसने देखा
गुणों का प्रदर्शन उपयुक्त स्थल पर ही करना चाहिए
139
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - ऊँट किस करवट बैठता है
परिणाम में अनिश्चितता होना
140
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अंधा बाँटे रेवड़ी फिर-फिर अपने को देय
अधिकार मिलने पर स्वार्थी व्यक्ति अपने लोगों की ही मदद करता है
141
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - दुधारू गाय की लात भी सहनी पड़ती है
जिस व्यक्ति से लाभ हो उसका गुस्सा भी सहना पड़ता है
142
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - दूर के ढोल सुहावने होते हैं
दूर से वस्तुएँ अच्छी लगती हैं
143
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - तीन लोक से मथुरा न्यारी
सबसे अलग विचार रखना
144
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - दबी बिल्ली चूहों से कान कतराती है
दोषी व्यक्ति अपने से कमजोर के आगे भी झुकता है
145
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - देसी कुतिया, विलायती बोली
किस अन्य की नकल करना
146
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मरता क्या न करता
मुसीबत में व्यक्ति गलत कार्य भी करता है
147
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - कौवों के कोसे ढोर नहीं मरते
बुरे आदमी के बुरा कहने से अच्छे आदमी की बुराई नहीं होती
148
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - छछूंदर के सिर में चमेली का तेल
कुपात्र द्वारा श्रेष्ठ वस्तु का भोग करना
149
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - तेली के बैल को घर ही पचास कोस
घर में ही कार्य की अधिकता होना
150
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - तेली का तेल जले मशालची का दिल जले
खर्च कोई करे, परेशान कोई और हो
151
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - हथेली पर दही नहीं जमता
हर कार्य के होने में समय लगता है
152
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जीती मक्खी नहीं निगली जाती
जानते हुए गलत को नहीं स्वीकारा जा सकता
153
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद
मूर्ख व्यक्ति अच्छी वस्तु की महत्ता नहीं जानता है
154
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आठ वार नौ त्योहार
मौजमस्ती से जीवन बिताना
155
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - तू डाल-डाल मैं पात-पात
एक से बढ़कर दूसरा चालाक होना
156
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - नीम हकीम खतरे जान
अधूरा ज्ञान हानिकारक होता है
157
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - सूप बोले तो बोले छलनी भी
दोषी का बोलना ठीक नहीं
158
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जब तक साँस तब तक आस
अंतिम समय तक आशा बनी रहना
159
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - भूखे भजन न होय गोपाला
भूख के समय दूसरा कुछ ठीक नहीं लगता
160
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - काला अक्षर भैंस बराबर
अनपढ़ होना/निरक्षर होना
161
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - खुदा की लाठी में आवाज नहीं होती
ईश्वर किसे, कब, क्या सजा देगा उसे कोई नहीं जानता
162
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अंधा पीसे कुत्ता खाय
मूर्खों की मेहनत का लाभ अन्य उठाते हैं/असावधानी से अयोग्य को लाभ
163
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - घर का जोगी जोगना आन गाँव का सिद्ध
बाहरी व्यक्ति को अधिक सम्मान देना
164
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - एक मछली सारा तालाब गंदा कर देती है
एक की बुराई से साथी भी बदनाम होते हैं
165
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - सावन के अंधे को हरा ही हरा दिखता है
सुख-वैभव में पले व्यक्ति को दूसरों के कष्टों का अनुमान नहीं हो सकता
166
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - सैइयाँ भये कोतवाल अब काहे का डर
अपनों के उच्चपद पर होने से बुरे कार्य बेहिचक करना
167
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - तेल देखो तेल की धार देखो
कार्य होने व उसके परिणाम की प्रतीक्षा करना
168
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गुड़ न दे, पर गुड़ की सी बात तो करे
कुछ अच्छा दे न दे पर अच्छी बात तो करे
169
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - फटा दूध और फटा मन फिर नहीं मिलता
एक बार मतभेद होने पर पुनः पहले-सा मेल नहीं होता
170
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - टेढ़ी उँगली किए बिना घी नहीं निकलता
सीधेपन से काम नहीं चलता
171
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जहाँ मुर्गा नहीं होता, क्या वहाँ सवेरा नहीं होता
संसार में किसी के अभाव में कोई कार्य नहीं रुकता
172
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अधजल गगरी छलकत जाय
ओछा आदमी अधिक इतराता है
173
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अंधों में काना राजा
मूर्खों में कम ज्ञान वाला भी आदर पाता है
174
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - नमाज छोड़ने गए रोजे गले पड़े
छोटे कार्य से मुक्ति के प्रयास में बड़े कार्य का जिम्मा गले पड़ना
175
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - लम्बा टीका मधुरी बानी दगेबाजी की यही निशानी
पाखण्डी हमेशा दगाबाज होते हैं
176
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - थोथा चना बाजे घना
गुणहीन व्यक्ति अधिक डींगें मारता है/आडम्बर करता है
177
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - सहज पके सो मीठा होय
उचित प्रक्रिया से किया गया कार्य ही ठीक होता है
178
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा
बेमेल वस्तुओं के योग से सब कुछ बनाना
179
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - धन का धन गया, मीत की मीत गई
उधार के कारण धन व मित्रता दोनों नहीं रहते
180
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जिसकी लाठी उसकी भैंस
शक्तिशाली की विजय होती है
181
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - धोबी रोवे धुलाई को, मियाँ रोवे कपड़े को
अपने-अपने नुकसान की चिंता करना
182
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - नानी के आगे ननिहाल की बातें
जानकार को जानकारी देना
183
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मान न मान मैं तेरा मेहमान
जबरदस्ती गले पड़ना
184
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी
मातृभूमि का महत्त्व स्वर्ग से भी बढ़कर है
185
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - ढाक के तीन पात
सदा एक सी स्थिति बने रहना
186
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - नेकी कर कुए में डाल
भलाई करके भूल जाना
187
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - छोटे मियाँ तो छोटे मियाँ, बड़े मियाँ सुभानल्लाह
छोटे की तुलना में बड़े में ज्यादा अवगुण होना
188
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - कौआ चले हंस की चाल
किसी और का अनुसरण कर अपनापन खोना
189
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गागर में सागर भरना
थोड़े में बहुत कुछ कह देना
190
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - होनहार बिरवान के होत चीकने पात
महान व्यक्तियों के श्रेष्ठ गुणों के लक्षण बचपन से ही दिखाई पड़ने लगते हैं
191
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - नाच न जाने आँगन टेढ़ा
स्वयं के दोष छिपाने हेतु दूसरों में कमियाँ ढूँढना
192
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है
अपने क्षेत्र में कमजोर भी बलवान बन जाता है
193
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - ओस चाटे प्यास नहीं बुझती
अल्प साधनों से आवश्यकता या कार्य पूरा नहीं हो पाता है
194
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आप भले तो जग भला
स्वयं भले होने पर आपको भले लोग ही मिलते हैं
195
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गरीब की जोरू सबकी भाभी
कमजोर आदमी पर सभी रोब जमाते हैं
196
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - तन पर नहीं लत्ता, पान खाये अलबत्ता
अभावों में भी झूठी शान का प्रदर्शन
197
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - घड़ी में तोला घड़ी में मासा
अस्थिर मनोवृत्ति
198
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गरीब तेरे तीन नाम-झूठा, पापी, बेईमान
गरीब पर ही सदैव दोष मढे जाते हैं निर्धनता सदैव अपमानित होती है
199
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - करले सो काम भजले सो राम
एक निष्ठ होकर कर्म और भक्ति करना
200
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - रोग का घर खाँसी, झगड़े का घर हाँसी
हँसी मजाक झगड़े का कारण बन जाती है
201
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - दुविधा में दोनों गये माया मिली न राम
संदेह की स्थिति में कुछ भी हाथ नहीं लगना
202
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - डूबते को तिनके का सहारा
संकट के समय में थोड़ी सी सहायता भी लाभप्रद होती है
203
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - घर खीर तो बाहर खीर
अपने पास कुछ होने पर ही बाहर भी सम्मान मिलता है
204
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चोर की दाढ़ी में तिनका
दोषी अपने दोष का संकेत दे देता है
205
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - रोज कुआँ खोदना, रोज पानी पीना
प्रतिदिन कमाकर जीवन यापन करना
206
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - यह मुँह और मसूर की दाल
योग्यता से अधिक पाने की इच्छा करना
207
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - लोहे को लोहा ही काटता है
बुराई को बुराई से ही जीता जा सकता है
208
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - शुभस्य शीघ्रम
शुभ कार्य में शीघ्रता करनी चाहिए
209
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बाँबी में हाथ तू डाल मंत्र मैं पढूं
खतरे का कार्य दूसरों को सौंपकर स्वयं अलग रहना
210
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आधी छोड़ पूरे ध्यावे, आधी मिले न पूरे पावै
अधिक के लोभ में उपलब्ध वस्तु या लाभ को भी खो बैठना
211
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आधा तीतर आधा बटेर
अनमेल मिश्रण/बेमेल चीजें जिनमें सामंजस्य का अभाव हो
212
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - पराया घर थूकने का भी डर
दूसरों के घर हर बात का संकोच रहता है
213
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - उल्टे बाँस बरेली को
विपरीत कार्य या आचरण करना
214
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जब तक जीना तब तक सीना
जीवन पर्यन्त व्यक्ति को काम धंधा करना होता है
215
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मेरी बिल्ली मुझ से ही म्याऊँ
आश्रयदाता पर रौब जमाना
216
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बद अच्छा, बदनाम बुरा
कलंकित होना बुरा होने से भी बुरा है
217
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे
दोषी व्यक्ति द्वारा निर्दोष पर दोषारोपण करना
218
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अक्ल बड़ी या भैंस
शारीरिक बल से बुद्धिबल श्रेष्ठ होता है
219
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जहाँ काम आवै सुई का करै तरवारि
छोटी वस्तु से जहाँ काम निकलता है वहाँ बड़ी वस्तु का उपयोग नहीं होता है
220
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - ढोल के भीतर पोल
दिखावटी वैभव या शान
221
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा
बुरे से और अधिक बुरा होना/एक बुराई के साथ दूसरी बुराई का जुड़ जाना
222
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - काबुल में क्या गधे नहीं होते
मूर्ख सभी जगह मिलते हैं
223
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जहाँ गुड़ होगा, वहाँ मक्खियाँ होंगी
जहाँ आकर्षण होगा वहाँ लोग एकत्र होते ही हैं
224
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अपनी-अपनी डपली अपना-अपना राग
तालमेल का अभाव/सबका अलग-अलग मत होना/एकमत का अभाव
225
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चाँद को भी ग्रहण लगता है
भले आदमियों को भी कष्ट सहने पड़ते हैं
226
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चिराग तले अँधेरा
दूसरों को उपदेश देना स्वयं अज्ञान में रहना
227
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - भेड़ की लात घुटने तक
कमजोर व्यक्ति किसी का अधिक नुकसान नहीं कर सकता
228
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - एक म्याँन में दो तलवारें नहीं समा सकती
दो समान अधिकार वाले व्यक्ति एक साथ कार्य नहीं कर सकते
229
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जो ताको काँटा बुवै ताहि बोय तू फूल
अपना बुरा करने वालों के साथ भी भलाई का व्यवहार करो
230
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - कोउ नृप होउ हमें का हानि
अपने काम से मतलब रखना
231
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - साँप छछूँदर की गति होना
दुविधा में होना
232
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मानो तो देव नहीं तो पत्थर
विश्वास फलदायक होता है
233
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - भागते भूत की लंगोटी ही सही
जिनसे कुछ मिलने की अपेक्षा न हो उससे थोड़ा भी मिल जाए तो बेहतर
234
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - लातों के भूत बातों से नहीं मानते
दुष्ट व्यक्ति भय से ही मानते है मात्र कहने से नहीं
235
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चट मंगनी पट ब्याह
तुरंत कार्य संपादित करना
236
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - छोटा मुँह बड़ी बात
सामर्थ्य से अधिक डींग हाँकना
237
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान
अभ्यास द्वारा जड़ बुद्धि वाले व्यक्ति भी बुद्धिमान हो सकता है
238
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - खोदा पहाड़ निकली चुहिया
अधिक परिश्रम पर अल्प लाभ
239
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - हाथी के दाँत खाने के और तथा दिखाने के और
कपटपूर्ण व्यवहार या कथनी-करनी मे अंतर होना
240
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - भैंस के आगे बीन बजाए, भैंस खड़ी पगुराय
मूर्ख के सम्मुख ज्ञान की बातें करना व्यर्थ है
241
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - ऊखली में सिर दिया तो मूसल का क्या डर
जब दृढ़ निश्चय कर लिया तो बाधाओं से क्या घबराना
242
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - घर आये नाग न पूजै, बाँबी पूजन जाय
अवसर का लाभ न उठाकर उसकी खोज में जाना
243
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चोर को कहे चोरी कर, साहूकार को कहे जागते रहो
दो पक्षों को आपस में भिड़ाना
244
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जान बची और लाखों पाये
प्राण सबसे प्रिय होते हैं
245
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होय
बुरे काम का अच्छा परिणाम संभव नहीं
246
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - थोथा चना बाजे घना
अल्पज्ञानी व्यक्ति अधिक डींगें हाँकता है
247
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - नाम बड़े और दर्शन छोटे
प्रसिद्धि अधिक किंतु गुण कम
248
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - ऊँट के मुँह में जीरा
आवश्यकता अधिक आपूर्ति कम
249
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आम के आम गुठली के दाम
हर प्रकार का लाभ/एक काम से दो लाभ
250
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - तीन कनौजिये तेरह चूल्हे
व्यर्थ की नुक्ता-चीनी करना ढोंग करना
251
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - सब दिन होत न एक समान
जीवन में सुख-दुःख आते रहते हैं, क्योंकि समय परिवर्तनशील होता है
252
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मियाँ बीबी राजी तो क्या करेगा काजी
दो लोगों में आपसी प्रेम है तो तीसरा रोक भी नहीं सकता
253
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - एक अनार सौ बीमार
वस्तु कम, चाहने वाले अधिक/एक स्थान के लिये सैकड़ों प्रत्याशी
254
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर
एक-दूसरे के काम आना/परिस्थितियाँ बदलती रहती हैं
255
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गोद में छोरा (लड़का) शहर में ढिंढोरा
पास रखी वस्तु को दूर-दूर तक खोजना
256
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - उधार का खाना फूस का तापना
बिना परिश्रम दूसरों के सहारे जीने का निरर्थक प्रयास करना
257
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बाप भला न भइया, सबसे बड़ा रुपइया
रिश्तों की अपेक्षा पैसों को अहमियत देना
258
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मन चंगा तो कठौती में गंगा
मन की पवित्रता महत्त्वपूर्ण है
259
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - घर-घर मिट्टी के चूल्हे हैं
सबकी एक सी स्थिति का होना सभी समान रूप से खोखले हैं
260
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - सोने में सुगन्ध
अच्छे में और अच्छा
261
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - कोयले की दलाली में हाथ काला
कुसंग का बुरा प्रभाव पड़ता ही है
262
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गुड़ दिए मरे तो जहर क्यों दे
जब प्रेम से कार्य हो जाए तो क्रोध क्यों कीजिए
263
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई
एक बार इज्जत जाने पर व्यक्ति निर्लज्ज हो जाता है
264
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अपना हाथ जगन्नाथ
अपना कार्य स्वयं करना ही उपयुक्त रहता है
265
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - पर उपदेश कुशल बहुतेरे
दूसरों को उपदेश देने में सब चतुर होते हैं
266
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - पढ़े तो हैं किंतु गुने नहीं
शिक्षित किंतु अनुभवहीन
267
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - फरा सो झरा, बरा सो बुताना
जो फला है वह झड़ेगा और जला हुआ भी बुझेगा (सभी का अंत निश्चित है)
268
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बकरे की माँ कब तक खैर मनायेगी
जिसे कष्ट पाना है वह ज्यादा समय तक नहीं बच सकता
269
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बैठे से बेगार भली
फालतू या बेकार बैठने की अपेक्षा सामान्य (कम लाभ) कार्य करना भी बेहतर होता है
270
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - एक पंथ दो काज
एक काम से दोहरा लाभ/एक तरकीब से दो कार्य करना/एक साधन से दो कार्य करना
271
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आँख का अंधा, गाँठ का पूरा
बुद्धिहीन किंतु संपन्न
272
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मुल्ला की दौड़ मस्जिद तक
सीमित सामर्थ्य होना
273
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अरहर की टट्टी गुजराती ताला
बेमेल प्रबंध, सामान्य चीजों की सुरक्षा में अत्यधिक खर्च करना
274
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - खुदा देता है तो छप्पर फाड़कर देता है
ईश्वर की कृपा से व्यक्ति कभी भी मालामाल हो जाता है
275
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - दमड़ी की हाँडी भी ठोक बजाकर लेते हैं
छोटी चीज को भी देखभाल कर लेते हैं
276
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - पाँचों उँगलियाँ बराबर नहीं होती
सब लोग एक से नहीं होते
277
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - ओछे की प्रीत बालू की भीत
ओछे व्यक्ति की मित्रता क्षणिक होती है
278
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - जाके पैर न फटी बिवाई, सो क्या जाने पीर पराई
जिसने कभी दुख न भोगा हो, वह दूसरों की पीड़ा नहीं जान सकता
279
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चिकने घड़े पर पानी नहीं ठहरता
निर्लज्ज व्यक्ति पर किसी बात का प्रभाव नहीं पड़ता है
280
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - काज परै कछु और है, काज सरै कछु और
दुनिया बड़ी स्वार्थी है काम निकाल कर मुँह फेर लेते हैं
281
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बिल्ली के भाग से छींका टूटना
बिना प्रयास अयोग्य व्यक्ति को श्रेष्ठ वस्तु मिलना
282
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - गरजते बादल बरसते नहीं
कहने वाले (शोर मचाने वाले) कुछ करते नहीं
283
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - नक्कारखाने में तूती की आवाज
बड़ों के बीच छोटे आदमी की बात कोई नहीं सुनता है
284
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अंधेर नगरी चौपट राजा
अयोग्य प्रशासन
285
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - अटका बनिया देय उधार
मजबूर व्यक्ति अनचाहा कार्य भी करता है
286
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - आगे कुआँ पीछे खाई
दोनों/सब ओर से विपत्ति में फँसना
287
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
दो पक्षों से जुड़ा व्यक्ति कहीं का नहीं रहता
288
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बावन तोले पाव रत्ती
बिल्कुल ठीक या सही सही होना
289
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे
असफलता से लज्जित व्यक्ति दूसरों पर क्रोध करता है
290
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - विनाशकाले विपरीत बुद्धि
प्रतिकूल समय में विवेक भी जाता रहता है
291
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - पानी में रहकर मगर से बैर
शक्तिशाली आश्रयदाता से वैर करना
292
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - सब धान बाईस पंसेरी
अच्छे-बुरे की परख न कर सबको समान समझना
293
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - चंदन की चुटकी भली, गाड़ी भर न काठ
श्रेष्ठ वस्तु थोड़ी मात्रा में होने पर भी अच्छी लगती है
294
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - शक्कर खोर को शक्कर मिल ही जाती है
जरूरतमंद को उसकी वस्तु सुलभ हो ही जाती है
295
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - घर का भेदी लंका ढाए
आपसी फूट का बुरा परिणाम होना
296
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बिन माँगे मोती मिले माँगे मिले न भीख
भाग्य से स्वतः मिलता है इच्छा से नहीं
297
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - छोटे मुँह बड़ी बात
हैसियत से अधिक बातें करना
298
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - खग ही जाने खग की भाषा
अपने लोग ही अपने लोगों की भाषा समझते हैं
299
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - बासी बचे न कुत्ता खाय
जरूरत अनुसार कार्य करना
300
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - ऊँची दुकान फीका पकवान
वास्तविकता से अधिक दिखावा/दिखावा ही दिखावा/केवल बाहरी दिखावा
301
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - झूठ कहे सो लड्डू खाय साँच कहे सो मारा जाय
आजकल झूठे का बोल बाला है
302
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मुफ्त का चंदन, घिस मेरे नंदन
मुफ्त में मिली वस्तु का दुरुपयोग करना
303
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - मेंढ़की को जुकाम होना
नीच आदमियों द्वारा नखरे करना
304
# लोकोक्ति का अर्थ बतायें - घर की मुर्गी दाल बराबर
अधिक परिचय से सम्मान कम/घरेलू साधनों का मूल्यहीन होना