लोकोक्ति (NCERT, RBSE) Flashcards
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
दूध का जला, छाछ को भी फूँक-फूँक कर पीता है
एक बार ठोकर खाया व्यक्ति आगे विशेष सावधानी बरतता है
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
ठोकर लगे पहाड़ की तोड़े घर की सील
बाहर के बलवान व्यक्ति से चोट खाने का गुस्सा घर के लोगों पर निकालना
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता
अकेला व्यक्ति शक्ति हीन होता है
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
ऊधो का लेना न माधो का देना
किसी से कोई मतलब न होना
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
चुपड़ी और दो-दो
लाभ में लाभ होना
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
नौ सौ चूहे खाय बिल्ली हज को चली
बड़ा पाप करने के बाद पुण्य का ढोंग करना
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
यथा राजा तथा प्रजा
जैसा स्वामी वैसा सेवक
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
एक तो चोरी दूसरे सीना-जोरी
अपराध करके रौब जमाना
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
गंगा गए गंगादास जमुना गए जमुनादास
सिद्धांतहीन अवसरवादी व्यक्ति
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
शबरी के बेर
प्रेममय तुच्छ भेंट
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
कभी गाड़ी नाव पर, कभी नाव गाड़ी पर
परिस्थितियाँ बदलती रहती हैं
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
मार के आगे भूत भागता है
दण्ड से सभी भयभीत होते हैं
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
दान की बछिया के दाँत नहीं गिने जाते
मुफ्त में मिली वस्तु के गुण-दोष नहीं देखे जाते
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
कभी घी घना तो कभी मुट्ठी चना
परिस्थितियाँ बदलती रहती हैं, सदैव एक-सी नहीं रहती
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
दिल्ली अभी दूर है
सफलता अभी दूर है
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
कंगाली में आटा गीला
संकट में एक और संकट आना
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
सीधी अँगुली घी नहीं निकलता
सीधेपन से कोई कार्य नहीं होता
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
दूध का दूध पानी का पानी
सही सही न्याय करना
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
तबेले की बला बंदर के सिर
किसी का दोष किसी दूसरे पर मढ़ना
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
समरथ को नहीं दोष गुसाईं
गलती होने पर भी सामर्थ्यवान को कोई कुछ नहीं कहता
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
लकड़ी के बल बंदर नाचे
भय के कारण काम करना
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
मन भावै मूँड हिलावै
मन से चाहना किंतु ऊपर से दिखावे के लिए मना करना
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
अन्धे के आगे रोवै अपने नैना खोवे
निर्दय व्यक्ति या अयोग्य व्यक्ति से सहानुभूति की अपेक्षा करना व्यर्थ है
लोकोक्ति का अर्थ बतायें -
सौ सुनार की एक लुहार की
सैंकड़ों छोटे उपायों से एक बड़ा उपाय अच्छा