लोकोक्ति (Standard Books) Flashcards
(309 cards)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
सेर को सवा सेर
सुरेश हमेशा कक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करता था और इस बात का उसे अभिमान था किंतु जब से लेखराज कक्षा में आया वह पिछड़ गया सच ही कहा है सेर को सवा सेर।
(एक से बढ़कर एक)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
खोदा पहाड़ और निकली चुहिया
मोहल्ले में चोर- चोर की आवाजें आने लगीं। सब लोग जाग गए, घर-घर की तलाशी ली और रात भर पहरा दिया। सुबह मालूम पड़ा कि एक पागल द्वारा अचानक आवाज़ लगाकर भाग जाने से यह सब-कुछ हुआ। ये तो वही हुआ कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया।
(अधिक परिश्रम पर लाभ कम)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
मुल्ला की दौड़ मस्ज़िद तक
सरपंच ने मुझसे कहा कि मेरे पास आने से आपका काम नहीं होगा किसी एम.एल.ए. से संपर्क करें। मैंने कहा कि मेरा तो एम.एल.ए. से परिचय नहीं है. मैं तो बस आपको जानता हैं। मेरी तो मुल्ला की दौड़ मस्जिद तक वाली स्थिति है।
(सीमित सामर्थ्य होना)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
बडे बरतन की खुरचन भी बहत है
अंबानी जी का व्यापार कितने भी घाटे में चला जाए फिर भी उनकी गिनती रईस लोगों में ही की जाएगी सही कहा गया है कि बड़े बरतन की खुरचन भी बहुत है।
(जहाँ बहत ज़्यादा धन होता है वहाँ घटता-घटता श्रीपत रह जाता है)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
जिसकी लाठी उसकी भैंस
चुनावों में लठैत लोग छोटी जाति के लोगों को वोट नहीं डालने देते। गाँवों में तो सीधा-सा न्याय है जिसकी लाठी उसकी भैंस।
(शक्तिशाली की ही संपत्ति है)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
आँख और कान में चार अँगुल का फर्क होना
राधेश्याम ने घनश्याम के खिलाफ सुनी सुनाई बात के आधार पर न्यायालय में गवाही दे दी सच्चाई सामने आने पर न्यायाधीश ने सीख देते हुए कहा आँख और कान में चार अँगुल का फ़र्क होता है।
(आँखों देखी सच कानों सुनी नहीं)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
गए रोजा छुड़ाने नमाज़ गले पड़ी
रमेश अपनी माँ से खेलने की इजाज़त लेने गया और उसकी माँ ने उसे बगीचा साफ करने का काम सौंप दिया। गए रोजा छुड़ाने नमाज़ गले पड़ी।
(छोटा सुख प्राप्त करने के प्रयत्न में बड़ा दुःख बेलना)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
अधजल गगरी छलकत जाए
गरीबी भोगने के बाद सोहन के पास थोड़ी-बहुत संपत्ति क्या इकट्ठी हुई कि बात-बात में अपने पैसे का दिखावा करता रहता है। सच ही कहा कि अधजल गगरी छलकत जाए।
(अल्प सामर्थ्य वाला व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के बारे में बहुत डींग हाँकता है)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
यह मुँह और मसूर की दाल
रमेश के जेब में तो फूटी कौड़ी भी नहीं और बातें लाखों की करता है। यह तो वही बात हो गई यह मुँह और मसूर की दाल।
(सामर्थ्य से बढ़कर बात या काम करना)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं
आपने कंपनी की नौकरीछोड़कर चार्टेड अकाउंटेंट की प्रेक्टिस क्यों शुरू की? “वह नौकरी थी और वह भी प्राइवेट कंपनी की ? कहा है ना कि पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं।”
(पराधीनता में सुख कहाँ ?)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
अंधी पीसे कुत्ता खाय
वह कमा तो बहुत रहा है पर इधर-उधर के झगड़ों में सारी कमाई वकीलों पर खर्च कर रहा है। सच ही कहा है अंधी पीसे कुत्ता खाय।
(मूर्ख की कमाई दूसरे ही खाते हैं)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
हाथ कंगन को आरसी क्या
जंगलों में इस समय भी लकड़ियाँ काटी जा रही हैं। आप हमारे साथ अभी चलिए और देख लीजिए। हाथ कंगन को आरसी क्या ?
(प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं।)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
एक आँख में रोवे, एक आँख में हँसे
रवि अपने छोटे भाई दीपक से मन ही मन ईर्ष्या रखता है जब दीपक के जीवन में आर्थिक संकट आया तो रवि उसके समक्ष मदद करने का दिखावा करने लगा। सच ही कहा है एक आँख में रोवे, एक आँख में हँसे।
(दुःख का दिखावा व कपटपूर्ण व्यवहार)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
घोड़ा घास से यारी करे तो खाए क्या
दिनेश अपनी दुकान से दोस्तों को उधार देताः गया और कुछ ही दिनों में उसकी दुकान का सामान ख़त्म हो गया फिर उसे किसी अन्य से उधार लेकर सामान भरना पड़ा। घोडा घास से यारी करे तो खाए क्या।
(यदि निर्वाह के लिए भी कमाई करने में लिहाज़ बरता जाए तो जीवन कैसे चलेगा)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
आम के आम गुठलियों के दाम
कक्षा में पढ़ाने के लिए मैंने नोटस तैयार किए थे, आगे चलकर मैंने उन्हीं को पुस्तक के रूप में छपवा दिया। मेरे तो आम के आम और गुठलियों के दाम हो गए।
(दुहरा फायदा)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
एक अनार सौ बीमार
घर में कमानेवाला तो एक और खानेवाले दस। सब अपने-अपने लिए कुछ न कुछ माँग करते ही रहते हैं। किस-किस के लिए क्या किया जाए, यहाँ तो एक अनार और सौ बीमार हैं।
(वस्तु की पूर्ति की तुलना में माँग अधिक होना)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
आँख का अंधा नाम नयनसुख
पड़ोसी चूहे से भी डरता है लेकिन नाम है बहादुर सिंह। सच है आँख का अंधा नाम नयनसुख।
(गुणों के विपरीत नाम)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली
सतीश अपनी मेहनत के बल पर उच्च पद प्राप्त करने में सफल हो गया परंतु उसे तनिक भी अभिमान नहीं हुआ और वह घर लौटने पर सहज भाव से अपने निर्धन मित्र रमेश से मिलने चला गया उसे देखते ही गाँव वालों ने कहा कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली।
(दो असमान सामर्थ्यवाले व्यक्तियों की तुलना)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
क़ब्र में पाँव लटकाना
सीताराम क़ब्र में पाँव लटका कर बैठा है परंतु उसके शौक मौज अभी तक कम नहीं हुए।
(मरणासन्न व्यक्ति)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
पाँव उखड़ना
महाराणा प्रताप की सेना ने अकबर की सेना के पाव उखाड़ दिए।
(कमज़ोर पड़ना)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
नटनी जब बाँस पर चढ़ी तब घूँघट क्या
रमेश अनेक बार रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा चुका है फिर भी कोई शर्म नहीं। सही कहा है कि नटनी जब बाँस पर चढ़ी तब घूँघट क्या।
(बेशर्म होने पर लज्जा का कोई स्थान नहीं)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे
सुरेश ने मेहनत तो की नहीं थी इसलिए असफल हो गया। लेकिन अब कहता है कि उसको तो परीक्षक ने जानबूझ कर कम अंक दिए। इसे ही तो कहते हैं खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे।
(असफलता से लज्जित होकर क्रोध करना)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
टके के लिए मस्जिद तोडना
आजकल रेलगाडियों में ऐसे चोर उचक्के चलते हैं कि यात्री से थोडा-सा धन लूटने के लिए उसका क़त्ल भी कर देते हैं। ये लोग टके के लिए मस्जिद तोडने को तैयार रहते हैं।
(छोटे से स्वार्थ के लिए बड़ा नुकसान करना)
लोकोक्ति का वाक्य में प्रयोग करें -
खाली बनिया क्या करे, इस कोठी का धान उस कोठी में करना
मनोहर को काम धाम तो कुछ है नहीं और सारे दिन इधर से उधर घूम कर व्यस्त होने का ढोंग करता है सच है खाली बनिया क्या करे, इस कोठी का धान उस कोठी में करना।
(निठल्ला व्यक्ति कुछ-न-कुछ काम करने में सक्रियता दिखाता रहता है)