मुहावरे (Standard Books) Flashcards
(456 cards)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
धूप में बाल सफ़ेद न होना
तुम मुझे धोखा नहीं दे सकते, मैंने कोई धूप में बाल सफ़ेद नहीं किए हैं, तुम्हारे जैसे लोगों से बहुत सीखा है।
(अनुभवी होना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
उल्टे छुरे मूँडना
आपके रिश्तेदार ही अपनी होशियारी से आपको उल्टे छुरे मूंडते हैं और आपको ख़बर भी नहीं होती !
(मूर्ख बनाकर अपना काम निकालना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
आँखों में खून उतरना
गाली सुनते ही उसकी आँखों में खून उतर आया और वह मारने के लिए लपका।
(गुस्से में आँखे लाल होना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
श्री गणेश करना
अगले महीने 10 तारीख को चेतन अपनी दुकान का श्री गणेश कर रहा है।
(किसी कार्य को प्रारंभ करना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
आटे के साथ घुन पिसना
बेटा, तुम्हारी मित्र-मंडली में शरारती, आचरणविहीन एवं बिगडैल लडके हैं. उनके साथ उठना-बैठना छोड दो, नहीं तो किसी दिन आटे के साथ घून की तरह पिस जाओगे।
(दोषी के साथ निर्दोष का दंडित होना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
बावन तोले पाव रत्ती
मैंने श्याम जनरल स्टोर्स से बच्चे द्वारा 100 रुपए का सामान मंगवाया। उसने सारा सामान दे दिया और तीन रुपए लौटा दिए। मैंने कई बार देखा है कि इस दुकान का बावन तोले पाव रत्ती हिसाब रहता है।
(बिल्कुल ठीक हिसाब)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
आसन जमाना
महाजन कर्ज़ की उगाही करने आए और कर्जदाता के ना-नुकुर करने पर महाजन तो वहीं आसन जमाकर बैठ गए।
(ज़िद के साथ बैठना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
कान में तेल डालना
अर्पित को पढाई के लिए खूब कहता हूँ किंतु सुनता ही नहीं, कान में तेल डाले रहता है।
(किसी की बात पर ध्यान न देना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
अपना अपना है, पराया पराया
संकटकाल में अपने निकट के लोग ही साथ देते हैं, इसी से सिदध होता है कि अपना अपना है, पराया पराया।
(अपने पराये का ज्ञान होना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
हाथों हाथ रखना
सुनील के एक ही लड़का है, सबकी आँखों का तारा है, सब लोग उसे हाथों-हाथ रखते हैं।
(देखभाल के साथ रखना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
अक्ल का दुश्मन
अनपढ लोग अक्ल के दुश्मन होते हैं, जनसंख्या बढाते जाते हैं और गरीब बने रहते हैं।
(मूर्ख)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
डूबते को तिनके का सहारा
वह खेती छोड़ मजदूरी करने की सोच रहा था किंतु सरकार ने ऐन वक्त पर किसानों के लिए कर्ज माफ़ी का ऐलान कर मानो डूबते को तिनके का सहारा दे दिया है।
(संकट में थोड़ा-सा सहारा)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
आग की तरह फैल जाना
किसी भी प्रसिद्ध व्यक्ति की मृत्यु की ख़बर आग की तरह फैल जाती है।
(तेज़ी से फैल जाना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
धाक जमना
प्रशासन तो हवा से चलता है, अगर आपकी धाक जम गई तो बस ठीक चलता रहेगा और धाक ख़त्म हुई तो परेशानी ही परेशानी ।
(रोब स्थापित होना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
घाट-घाट का पानी पीना
बह अब धोखा नहीं खा सकता, उसने घाट घाट का पानी पी रखा है।
(विभिन्न स्थानों पर घूमकर अनुभव प्राप्त करना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
लाल-पीला होना
गृह-कार्य करके जाओ वरना शिक्षक लाल-पीला होंगे तुम पर।
(गुस्से में होना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
हाथ पीले करना
अब तो एक लड़की और बची है, उसके हाथ पीले कर दूँ तो सभी ज़िम्मेदारियों से मुक्त हो जाऊँ।
(लड़की का विवाह करना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
कलेजा मुँह को आना
पिता जी के दिल का दौरा पड़ने का समाचार सुनकर उसका तो कलेजा मुँह को आ गया।
(घबरा जाना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
अक्ल का अंधा होना
समझदार व्यक्ति भी कभी-कभी अहंकार के वशीभूत होकर गलत आचरण कर अक्ल के अंधे हो जाते हैं।
(महामुर्ख)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
गुदड़ी के लाल
सामान्य परिवार में जन्म लेकर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम राष्ट्रपति-पद तक पहुँचनेवाले गुदड़ी के लाल थे।
(संघर्षों और अभावों के बीच पलकर अच्छा विकास करना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
घड़ों पानी पड़ना
पुलिस इंस्पेक्टर को जब यह पता लगा कि चोरी करनेवालों में उसका छोटा भाई भी शामिल था तो उस पर घड़ों पानी पड़ गया।
(शर्मिंदा होना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
जोड़-तोड़ करना
केवल शराफत से काम नहीं चलेगा, जोड़-तोड़ करके ही अपना तबादला करना पड़ेगा।
(जैसे-तैसे प्रयत्न करके काम निकलवाना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
चोला बदलना
चुनाव के समय नेता लोग चतुराई से अपना चोला बदल लेते हैं।
(अपना पाला बदलकर दूसरे में जाना, नया रूप धारण करना)
मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करें -
नाक का बाल होना
यह विधायक काम करवा सकता है, आजकल यह मुख्यमंत्री की नाक का बाल बना हुआ है।
(किसी का प्रिय व्यक्ति होना)